पीएम ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास - उद्घाटन किया : वंदे भारत ट्रेन सहित 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, पीएम बोले - जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची

फोटो  : फाइल फोटो 

बाँसवाड़ा, 25 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है, इसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, शहद से जुड़ी परियोजनाओं से आप लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी।

पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन सहित 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई है। राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं राजस्थान के लोगों को भी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी का आभार व्यक्त:-

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को विकास की अनेक सौगात मिली हैं। प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आज राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास आधुनिक भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बनेगा।

हर गांव तक बिजली:-

पीएम ने कहा कि  जब 2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया तब देश के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था। देश के 18 हज़ार गांव में बिजली का खंभा भी नहीं लगा था। हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। जहां-जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची।

उन्होंने कहा कि आज भारत विकसित होने के लिए तेज गति से काम कर रहा है, इसमें राजस्थान की भी बड़ी भूमिका है। पानी, बिजली, शहद से जुड़ी परियोजनाओं से आप लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। वंदे भारत ट्रेन सहित 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई है। आज राजस्थान के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी मिले हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं राजस्थान के लोगों को भी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit