वीडियो लाइव : दूदू क्षेत्र में भीषण हादसा, एक जिन्दा जला : सिलेंडर से भरे ट्रक और कैमिकल से भरे टैंकर की टक्कर, एक साथ 200 सिलेंडर फटे, डिप्टी सीएम बैरवा पहुंचे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर के दुदू क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास मंगलवार देर रात एक सिलेंडर से भरे ट्रक और कैमिकल से भरे टैंकर की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसा एक ढाबे के पास हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद सिलेंडर फटने लगे, जिससे लगातार धमाकों की आवाजें 10 किलोमीटर तक सुनाई दी और आग की लपटें 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दी।

आग लगने के बाद एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर तो 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में जाकर गिरे। जिससे चारो तरफ दशहत का माहौल बन गया 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।

सूत्रों के मुताबित हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया।

हादसे में वहां खड़े कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया।

डिप्टी सीएम पहंचे :-

घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा घटना स्थल पहुंचे । बैरवा ने ट्विट कर बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के समीप गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग की सूचना मिलते ही मैं तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ हूँ।

उन्होंने लिखा कि पुलिस, प्रशासन व दमकल की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं। क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि प्रशासन की सहायता करें व घटना स्थल को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें।

जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का कहना है जो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं उनको दूदू उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे में अभी तक एक शख्स की मौत की सूचना है। हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी से चल रहा है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही क्षति का सही आंकलन किया जा सकेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit