राजस्थान कांग्रेस में 48 जिलाध्यक्षों का पैनल तैयार : उपचुनाव के कारण बारां और झालावाड़ का पैनल अभी नही हुआ तैयार, मौजूदा विधायक से लेकर दुसरे जिले के नेता दावेदार

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली/ जयपुर, 24 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

राजस्थान कांग्रेस में राहुल गाँधी की पहल पर शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत 50 में से 48 जिलों में जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं। उपचुनाव के कारण बारां और झालावाड़ जिले के पैनल तैयार नहीं किए हैं, दोनों जिलों के पैनल उपचुनाव बाद तैयार होंगे। फिलहाल उनकी स्क्रूटनी की जा रही है।

पैनल में कई मौजूदा विधायकों, हारे हुए उम्मीदवारों और मौजूदा जिलाध्यक्षों के भी नाम हैं। कई जगह तो दुसरे जिले के उम्मीदवार भी दुसरे जिले में दावेदारों की रेस में है कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने जिलों में बैठकें कर जिलाध्यक्षों के पैनल तैयार किए हैं, ज्यादातर जिलों में 6–6 नेताओं के नाम पैनल में शामिल हैं। कुछ जगह 6 से कम का भी पैनल है।

आज हुई बैठक :-

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। दिल्ली में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और जिलों के पर्यवेक्षकों ने केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा की है। अब हर जिले में तीन–तीन नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है।

दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा की।

नवंबर में होगी घोषणा:-

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद हर जिले में तीन-तीन जिलाध्यक्षों के दावेदारों का पैनल तैयार कर राहुल गांधी को रिपोर्ट दी जाएगी। राहुल गांधी के स्तर पर एक-दो बार बैठकों के बाद वहां से नाम फाइनल होंगे। संभावना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर 20 नवंबर तक जिलाध्यक्षों की घोषणा हो सकती है।

आवेदन नहीं करने वालों के भी नाम:-

पर्यवेक्षकों के पैनल में कई जिलों में पर्यवेक्षकों ने अपने फीडबैक के आधार पर उन नेताओं के भी नाम शामिल किए हैं, जिन्होंने आवेदन नहीं किया था। ये वो नाम है जहाँ ये कहा गया था कि उक्त नेता की राय ही हमारी सहमति है हालांकि पैनल में से अभी छंटनी होगी।

तीन नेताओ के समर्थकों के नाम:-

जिलाध्यक्षों के पैनल में पूर्व मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा समर्थकों के नाम हैं। पैनल की रिपोर्ट देखी जाए तो सचिन पायलट समर्थकों ने भी हर जिले में दावेदारी पेश की है।

अब जिलाध्यक्षों पर फाइनल फैसला होने के बाद ही तय होगा कि किस नेता का संगठन में दबदबा रहेगा। कांग्रेस के कई विधायकों और मौजूदा जिलाध्यक्षों के अलावा पूर्व विधायकों के नाम जिलाध्यक्षों के पैनल में शामिल हैं।

पर्यवेक्षकों द्वारा बनाई गई लिस्ट :-

1. जयपुर शहर

पुष्पेंद्र भारद्वाज, सुनील शर्मा, महेश शर्मा, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, आरआर तिवाड़ी, रफीक खान

2. जयपुर ग्रामीण पूर्व

राजेंद्र यादव, गोपाल मीणा, मनीष यादव, मोहन डागर, वेद प्रकाश सोलंकी

3. जयपुर ग्रामीण पश्चिम

विद्याधर चौधरी, राजेश चौधरी, बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, हनुमान बराला

4. दौसा

कमल मीणा, छोटू मीणा, ममता भूपेश, डीसी बैरवा, संतोष गुप्ता, संदीप शर्मा, रामजीलाल ओड़

5. अलवर

योगेश मिश्रा, दीनबंधु, श्वेता सैनी, अजीत यादव

6. खैरथल-तिजारा

रोहिताश्व चौधरी, बलराम यादव, गिरीश डाटा

7. कोटपूतली-बहरोड़

शकुंतला रावत, ललित यादव, इंद्राज गुर्जर, संजय यादव, महादेव यादव

8. कोटा शहर

राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, रवींद्र त्यागी, क्रांति तिवाड़ी, अनूप ठाकुर

9. कोटा देहात

भानुप्रताप सिंह, सरोज मीणा, मंजूर तंवर, हरिप्रसाद शर्मा, देवा भड़भक, शिवराज गुंजल

10. बूंदी

महावीर मीणा, सीएल प्रेमी, सतीश शर्मा, रामप्रसाद मीणा, समर्थ शर्मा, चर्मेश शर्मा

11. टोंक

हरिप्रसाद बैरवा, प्रशांत बैरवा, कमल बैरवा, सउद सईदी, हंसराज गाता

12. सवाईमाधोपुर

गिर्राज गुर्जर, वंदना मीणा, विनोद जैन, बत्तीलाल गुर्जर, अशोक बैरवा, लईक खान, दानिश अबरार

13. भरतपुर

दिनेश सूपा, धर्मेंद्र शर्मा, सतीश सोगरवाल, संजय शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, रिंकी सिंह

14. डीग

राजीव चौधरी कुम्हेर, अंकित खंडेलवाल, सुरेश गुर्जर, शिवा पंडित, जाहिदा खान, जलीस खान

15. करौली

हुकुम मीणा, लाखन मीणा, रमेश मीणा, शिवराज मीणा, कृपाल मीणा, नरेश गुर्जर

16. धौलपुर

साकेत बिहारी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष, अमित मुगल, प्रशांत परमार

17. बीकानेर देहात

रामनिवास कूकणा, बिशनाराम सिहाग, महेंद्र गहलोत, मुखराम धतरवाल, गोविंद राम मूंड

18. बीकानेर शहर

अनिल कल्ला, मदन गोपाल मेघवाल, जिर रहमान, मकसूद अहमद, अनिल व्यास, यशपाल गहलोत, आनंद सोढ़ा

19. हनुमानगढ़

शबनम गोदारा, पवन गोदारा, श्रवण तंवर, सुप्र दादरी, भरत मेघवाल, सोहन ढिल, कृष्ण नेहरा

20. श्रीगंगानगर

रुपेंद्र सिंह कुनर, जगदीश जांगिड़, अंकुर मिगलानी

21. चूरू

कृष्णा पूनिया, रफीक मंडेलिया, कृष्ण आर्य, मनोज मेघवाल, नरेंद्र खीचड़

22. सीकर

सुनीता गठाला, भंवरलाल, शिवभगवान नागा, जगदीश, जीवण खान

23. नीमकाथाना

सुरेश मोदी, रमेश खंडेलवाल, जीएन घसिया, हरीश काजला, प्रवीण जाखड़, बालेन्दु सिंह, हेम सिंह शेखावत

24. झुंझुनूं

रीटा चौधरी, पितराम सिंह काला, सुमन रोहेला, खलील बुडाणा, दिनेश सुंडा

25. जोधपुर शहर

करण सिंह उचियारड़ा, ओंकार वर्मा, सलीम खान, नरेश जोशी, राजेश सारस्वत, राजेश मेहता

26. जोधपुर देहात

गीता बरवड़, परसराम बिश्नोई, महेंद्र बिश्नोई, नरपत पन्नू, राकेश चौधरी, राजूराम चौधरी, महेंद्र सिंह इंदा, पुनीत जांगु

27. फलोदी

सलीम नागौरी, किशनाराम बिश्नोई, रेशमाराम बिश्नोई, सिकंदर खान, प्रकाश छंगाणी, गोवर्धन जयपाल


28. बाड़मेर

ठाकराराम माली, गफूर अहमद खान, लक्ष्मण गोदारा, आजाद सिंह राठौड़, कर्णाराम मेघवाल, शमा बानो

29. बालोतरा

गोपाराम मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, मदन प्रजापत, रतन खत्री, रोशन अली, महबूब खान

30. जैसलमेर

अमरदीन फकीर, मुराद फकीर, उम्मेद सिंह तंवर, अंजना मेघवाल, विकास व्यास, खटण खान

31. पाली

प्रवीण कोठारी, भूराराम सिरवी, शोभा सोलंकी, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह राजपुरोहित

32. सिरोही

आनंद जोशी, हरीश परिहार, लीलाराम गरासिया, हरीश चौधरी, संध्या चौधरी, राजेंद्र सांखला, मोती राम

33. जालोर

रमिला मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, रतन देवासी, उमसिंह राठौड़, सवाराम पटेल, भरत सरादना, सुखराम बिश्नोई, समरजीत सिंह


34. उदयपुर शहर

फतेह सिंह राठौड़, दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, हितांशी शर्मा, अजय पोरवाल, अरमान जैन

35. उदयपुर देहात

प्रीति शक्तावत, राज सिंह झाला, कचरूलाल चौधरी, सुरेश सुथार, रामलाल गाडरी, नारायण पालीवाल, रूपलाल मीणा

36. सलूंबर

परमानंद मेहता, जगाराम पटेल, रेशमा मीणा, बसंती मीणा, दीपक मेवाड़ा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सत्यपाल सिंह

37. बांसवाड़ा

रमेश पंडिया, मनोहर खड़िया, अरविंद डामोर, कृष्णपाल सिंह, दशरथ सिंह बाघेला, रोहित हुरतिंग खड़िया

38. डूंगरपुर

गणेश घोघरा, भरत नागदा, प्रेम कुमार पाटीदार, कपिल भट्ट, उर्मिला अहारी, रेखा कलासवा

39. प्रतापगढ़

दिग्विजय सिंह, इंद्रा मीणा, नितिन जैन, भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश ओझा, उदय अहीर

40. चित्तौड़गढ़

प्रमोद सिसोदिया, उदयलाल आंजना, ललित बोरीवाल, ब्रदीलाल जाट, कालू भील, सुभाष शारदा, नीतू कंवर भाटी, आजाद पालीवाल

41. राजसमंद

आदित्य प्रताप सिंह, देवकीनंदन काका, हरिसिंह राठौड़

42. भीलवाड़ा शहर

आशुतोष शर्मा, सुभाष शर्मा, ईश्वर खोईवाल, ओम नारायणीवाल, कुणाल ओझा, महेश सोनी, मंजू पोखरणा

43. भीलवाड़ा देहात

रामलाल जाट, नीरज गुर्जर, हंगामीलाल मेवाड़ा, रेखा हिरण, विभा माथुर, श्यामलाल पुरोहित, राजेंद्र त्रिवेदी

44. अजमेर शहर

धर्मेंद्र राठौड़, महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार जयपाल, द्रोपदी कौली

45. अजमेर देहात

विकास चौधरी, महेंद्र गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ, राकेश शर्मा, सुनील गुर्जर, शिवप्रकाश गुर्जर

46. ब्यावर

आशीष पादावत, पारस पंच, किशोर चौधरी, मनोज सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत

47. डीडवाना-कुचामन

चेतन डूडी, जाकिर हुसैन गैसावत, राहुल भाकर

48. नागौर

हनुमान बागड़ा, रामचंद्र जारोड़ा, राघवेंद्र मिर्धा, मंजू मेघवाल

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit