180 RPS अधिकारियों का रातों-रात तबादला : बीजेपी नेता से मारपीट मामले में विवादों में रहे डीएसपी भूराराम खिलेरी का बांसवाड़ा ट्रान्सफर किया

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

देर रात को राजस्थान पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत 180 राजस्थान पुलिस सर्विस (RPS) के अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। डीजीपी राजीव शर्मा की ओर से शनिवार देर रात ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कई RPS अफसरों को इधर-उधर किया गया है। जयपुर कोतवाली एसीपी अनूप सिंह को जेडीए में डीएसपी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। किशोर सिंह को एसीपी पुलिस लाइन से डीसीपी ट्रैफिक जयपुर लगाया गया है।

डीएसपी भूराराम खिलेरी का बांसवाड़ा ट्रान्सफर:-

बीजेपी नेता से हिरासत में मारपीट के मामले में विवादों में आए भोपालगढ़ डीएसपी भूराराम खिलेरी का बांसवाड़ा तबादला किया गया है। सीओ भोपालगढ़ से मेवाड़ भील कोर, बांसवाड़ा के सहायक कमांडेंट बनाए गए हैं।

बीजेपी नेता से हिरासत में मारपीट मामले में खिलेरी को एपीओ किया गया था। खिलेरी ने एपीओ आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी और हाईकोर्ट ने एपीओ करने पर रोक लगा दी थी

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit