वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में मारपीट और अपहरण के आरोपियों की परेड : एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, पुलिस से बचने के लिए आरोपी महिलाओं के कपड़े पहनकर पहाड़ों में छिपे थे

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना की सदर थाना पुलिस ने अपहरण व मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर पहाड़ों में छिपे हुए थे। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों की नीमकाथाना के जिला अस्पताल से लेकर शहर के मुख्य मार्ग तक परेड करवाई, जिसमें वे लंगड़ाते हुए चले। सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के आदेश पर ये कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और पुलिस उपअधीक्षक अनुज डाल के सुपरविजन में सदर नीमकाथाना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई।

मामला 16 अक्टूबर 2025 का है। परिवादी रामावतार गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबित आरोपियों ने रामावतार और उनके दोस्त अमित जाट के साथ घर पर आकर मारपीट की थी। इसके बाद, उन्होंने अमित जाट का अपहरण कर डोलिया और जैतपुरा में सड़क के पास मारपीट कर पटकर फरार हो गए थे। घटना में मुकेश गुर्जर उर्फ साका, नरेंद्र कसाना, अभिषेक बटार और अन्य लोग शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश गुर्जर उर्फ साका (22) पुत्र बहादुरमल निवासी कालामेढ़ा और नरेंद्र गुर्जर उर्फ बल्ला (20) पुत्र हजारीलाल निवासी डेहरा बृसिंहवास के रूप में हुई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit