वीडियो न्यूज़ : सीकर में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा ख़त्म : सीकर में 79.68 प्रतिशत रही उपस्थिति, बस डीपो पर बसों के लिए इंतजार में घंटों से खड़े अभ्यर्थी

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर, 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2 बजे ख़त्म हो गई । सीकर में अभ्यर्थियों की उपस्थिति करीब 80 प्रतिशत रही। परीक्षा से छूटने के बाद अब अभ्यर्थियों बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है ।

बता दे कि सीकर में परीक्षा के लिए कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सीकर में परीक्षा के लिए 9984 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिनमें से 7955 परीक्षा देने के लिए आए। परीक्षा में 79.68% अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 2029 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

सीकर में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर मीडियम रहा। परीक्षा के फॉर्म शुरू होने के साथ ही हमने तैयारी करना शुरू कर दिया था। अनेक अभ्यर्थी अपने सलेक्शन को लेकर आश्वस्त भी नजर आए

रोडवेज प्रशासन के प्रति नाराजगी :-

परीक्षा से छूटने के बाद अभ्यर्थी दोपहर 2:15 से 2.30 बजे के करीब रोडवेज बस डिपो पर पहुंच गये । लेकिन यहां बसों में भीड़ होने के चलते उन्हें जगह नहीं मिल पा रही। उन्हें इंतजार करते हुए करीब 2 घंटे से ज्यादा समय हो गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit