कजाकिस्तान से लाए गए छात्र राहुल का निधन : एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में लीअंतिम सांस, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक ने की निधन की पुष्टि

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

कजाकिस्तान से लाए गए ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे राजस्थान के एमबीबीएस छात्र राहुल घोसल्या आखिर जिंदगी की जंग हार गए। एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली। एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी ने उनके निधन की पुष्टि की।

राहुल वेंटिलेटर पर थे और हाईडोज दवाओं के बावजूद उनके ब्रेन में कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। शाहपुरा तहसील के नयाबास निवासी राहुल को दिवाली के दिन कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया था। एयरपोर्ट से उन्हें एसएमएस अस्पताल की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में अस्पताल लाया गया था।

उनके इलाज के लिए एसएमएस प्रशासन ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम गठित की गई थी, जिसमें न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ. दिनेश खंडेलवाल, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. निहार शर्मा, जनरल मेडिसिन के डॉ. जीएल धायल, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. सतीश मीणा और अतिरिक्त अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौहान शामिल थे। पूरी टीम कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी की देखरेख में उपचार कर रही थी।

एमबीबीएस की कर रहे थे पढ़ाई:-

राहुल 2021 से कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। आठ अक्टूबर को अचानक उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ, जिसके बाद वहां के अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालत गंभीर होने पर परिवार ने उन्हें भारत लाने के प्रयास शुरू किए। तमाम कोशिशों और जनसहयोग से राहुल को जयपुर लाया गया, जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, राहुल के ब्रेन में लंबे समय तक कोई न्यूरोलॉजिकल गतिविधि नहीं दिखी और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर से शाहपुरा के नयाबास गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit