फोटो : फाइल फोटो
कोटपुतली, 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन द्वारा रविवार को 6वां सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया । समारोह के मुख्य अतिथि ताराचंद गहलोत प्रदेश अध्यक्ष माली महासभा रहे । वही विशिष्ठ अतिथि सुरेश बदलीवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, भवानी शंकर माली, प्रदेश महासचिव व पुखराज रहे।
प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे थाम रोपण तथा सरिस्का के आई सफारी गाड़ी से मोरीजा वाली धर्मशाला में गौरवा कार्यक्रम कर बारात बैण्ड बाजे के साथ नाचते-गाते सफारी में समुह रूप से बैठ कर विवाह स्थल पर पहुंची। इसके बाद 8 जोडों का आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न करवा सभी को आशीर्वाद दिया गया।
सभी आगंतुक अतिथियों का फूल-माला,साफा बांध, ज्योतिबा फुले दम्पति का मोमेंटो में कर स्वागत किया गया।इस बार एक जोड़ा सरकारी सेवा का आकर्षण व प्रेरण का केन्द्र रहा,जो सभी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने की प्रेरणा देंगे।
इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट :-
विवाह सम्मलेन की खास बात ये ताहि कि इसमें पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया । इसी के तहत विदाई में 3 साल की गारंटी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित अन्य सामान वर- वधु को दिया गया । इस अवसर पर सामाजिक विधि-विधान से समधी की विदाई की गयी। इसी अवसर पर बबलू बबेरवाल की शादी सालगिरह भी मनाई गई।
10 हजार बारातियों के लिए भोजन :-
सम्मेलन में 10 हजार बारातियों और अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी व्यवस्था की गई । आए हुए अतिथियों ने शादी समारोह की समस्त व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम हर साल होते रहने चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम :-
समारोह मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधे रखा। हरियाणा की डांस पार्टी में राधाकृष्ण की विभिन्न झांकियों ने सबको मोहित किया।
इस अवसर पर चौथमल सैनी चेयरमैन थानागाजी, लोकेन्द्रसिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, चेयरमेन नीमराना, संजय दैया, शिवानी बाई किन्नर की टीम, आनंद सैनी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग और बाराती उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment