खड़े ट्रेलर में घुसी टूरिस्ट बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत : मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, कपिल मुनि आश्रम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

फोटो  : फाइल फोटो 

फलोदी , 02 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में टूरिस्ट बस के खड़े ट्रेलर में जा घुसने से 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर से कोलायत में कपिल मुनि के आश्रम में दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय मतोड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्यूरिस्ट बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलने पर मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है।

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा:-

प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया कि भारत माला हाईवे पर साइड में लोगों ने छोटे ढाबे खोल रखे हैं। ट्रक ढाबे के आगे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार ट्यूरिस्ट बस अपनी लेन में चल रही थी। आगे चल रहे ट्रक से तीसरे लेन में से ओवरटेक कर रही थी। अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्यूरिस्ट बस टकरा गई ।

चिकित्सा मंत्री ने जताया दुःख :-

फलोदी हादसे पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि लोहावट के मतोड़ा स्थित हनुमानसागर भारत माला टोल के पास हुए सड़क हादसे का समाचार अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जो घायल हैं, उन्हें जोधपुर रेफर कर तत्काल एवं समुचित चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। हम इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit