वीडियो न्यूज़ : सिरोही में गौ ग्रास के रूप में 67 मण छानी भेंट : भामाशाह डॉ. मानसिंह ने गौशाला को भेंट किया चारा, डॉ सिरोही में दे चुके चिकित्सीय सेवाए

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 03 नवंबर 2025
रिपोर्ट  :किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के सिरोही में स्थित गौशाला में डॉ. मानसिंह ने गौ-ग्रास के रूप में 67 मण छानी भेंट की है । डॉ. मानसिंह गौशाला में गायों के लिए लगातार सेवा देते आ रहे। डॉ. मानसिंह के इस योगदान के लिए गौशाला समिति ने आभार जताया है ।

बता दे कि डॉ. मानसिंह ने सिरोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाए दी है । तभी से वे गौशाला में गायों के लिए अपना सहयोग देते आ रहे है । साथ ही लोगो को भी प्रेरित करते आए है ।

डॉ. मानसिंह द्वारा सिरोही गौशाला में गौ-ग्रास के रूप में 67 मण छानी भेंट करने पर गौशाला समिति ने आभार जताया है और उनके सुखी और समृद जीवन की कामना की है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit