पुलिस ने झुंझुनूं में 380 स्थानों पर दी दबिश : पुलिस ने दो दिन के विशेष अभियान में 51 आरोपितों को किया गिरफ्तार, जिलेभर में 70 टीमों ने की कार्रवाई

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनूं , 03 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनूं में पुलिस ने 2 दिन में कुल 380 स्थानों पर दबिश देकर 51 आरोपितों को गिरफ्तार किया। ये गिरप्तारियां विशेष अभियान में जिलेभर में पुलिस की 70 टीमों के 264 अधिकारी और जवानों के द्वारा एक साथ बदमाशों और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर की गई ।

दरसल कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया है । 1 और 2 नवंबर को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत इन आरोपियों को पकड़ा गया है ।

पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराधियों को सक्रिय होने से रोकना, गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सक्रिय की गईं। इन टीमों ने पिछले अपराधों में वांछित और फरार चल रहे मुल्जिमों की तलाश की, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन और पूछताछ की कार्रवाई भी की।

दो दिन में 51 गिरफ्तार:-

दो दिवसीय अभियान के दौरान झुंझुनूं पुलिस की 70 टीमों ने जिलेभर में 380 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान महिला अत्याचार के प्रकरणों में वांछित 2, जघन्य अपराधों में वांछित 3, सामान्य अपराध में वांछित 1, गिरफ्तारी वारंटी में फरार 8, आर्म्स एक्ट में 1, शराब प्रकरणों में 3, अन्य अधिनियम में 1 और शांतिभंग के मामलों में 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार कुल 51 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit