फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 03 नवंबर 2025
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के मावन्डा खुर्द के अजय कुमार बलाई हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को उपखंड अधिकारी और नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ।
संघर्ष समिति के लोगो ने बताया कि उपखंड कार्यालय के बाहर 76 वें दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है । लोगो ने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि अजय कुमार बलाई के हत्याकाण्ड में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए उपखंड कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन 76 से जारी है । पीड़ित परिवार दीपावली जैसा त्यौहार नही मना पाया इससे बड़ी शर्म की क्या बात हो सकती है ।
सैनी ने बताया कि आज हमने उपखण्ड अधिकारी व नीमकाथाना अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अजय बलाई को न्याय दिलाने के लिये ज्ञापन दिया है । ज्ञापन देकर अवगत कराया कि 76 दिन से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार कोर्ट परिसर गेट के बाहर नीमकाथाना में धरना लगा कर बैठा है।
ज्ञापन देने के दौरान पीड़ित पिता रामसहाय वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द सैनी , कैलाश मीणा, विनोद मीणा, मनमोहन बाल्मीकि, जय प्रकाश नापावाली, विनोद कुमार, सतपाल भारती, किशन, बबीता, ख़ुशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment