फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 03 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, हाउसिंग बोर्ड, पीएमजीएसवाई और पीआईयू के अधिकारीयों के साथ टीएल बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि किसी परियोजना में विलंब न हो।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में हो रहे सभी निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और जहां भी सुरक्षा संबंधी कमियां हैं, उन्हें तुरंत दूर किया जाए।
उन्होंने अधिकारियो से कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरती जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर आवश्यक सुरक्षा संकेत जैसे जेब्रा क्रॉसिंग, संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और अन्य चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह जनता की जान से जुड़ा विषय है। इसलिए हर सड़क पर सुरक्षात्मक बोर्ड, गति नियंत्रक ब्रेकर और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां स्कूल, अस्पताल या बाजार क्षेत्र हैं, वहां पैदल यात्रियों के लिए ज़ेब्रा क्रॉसिंग और चेतावनी संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह में अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment