झुंझुनू में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक : टॉवर से चिल्लाता रहा - जिसे दिल से चाहा, उसी ने उसे धोखा दिया, 1 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 04 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

झुंझुनू शहर में मंगलवार जो प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत एक युवक जान देने की नीयत से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिससे हड़कंप मच गया देखते ही देखते मौके पर तमाशबीन लोगों का जमावड़ा हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी पहुंची

सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत व समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा । इस घटना के दौरान क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

जानकारी के मुताबिक, सावत पुत्र धना राम नायक (28), निवासी बेरासर छोटी, थाना राजगढ़, अचानक केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने जब युवक को इतनी ऊंचाई पर चढ़ते देखा तो वे दहशत में आ गए। कुछ लोगों ने उसे आवाज देकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं मानी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

लाउडस्पीकर से पहुंचाई बात :-

सुचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने लाउडस्पीकर की मदद से लगातार युवक को समझाने का प्रयास किया। एक घंटे तक चली इस भावनात्मक समझाइश का आखिरकार असर हुआ और युवक का दिल पिघल गया। करीब 7.40 बजे उसने नीचे आने की हामी भर दी और धीरे-धीरे टावर से नीचे उतरा। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया और भीड़ से दूर कोतवाली ले गई।

मानसिक तनाव में उठाया कदम:-

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था, लेकिन किसी वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। पुलिस उसे समझा रही है कि ऐसे कदम समस्या का समाधान नहीं होते। उन्होंने कहा कि युवक को काउंसलिंग के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit