पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जोशी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित बीजेपी नेताओ ने की रक्तदाताओ की हौसला अफजाई, मील ने किया 160 वीं बार रक्तदान

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 04 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

सीकर में मंगलवार को भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी के जन्म दिवस पर जैन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  l शिविर में यूनाइटेड एजुकेशन लिंक्ज और सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के डायरेक्टर  ग्राम केशरनगर , कोलीड़ा निवासी बी एल मील ने 160 वीं  बार रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की है  l

मील ने वर्ष 2023 में 1 वर्ष के समय में ही प्लेटलेट सहित 25 बार रक्तदान कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया तथा राजस्थान में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाली सूची में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया । 

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील,चंद्रमा दास जी महाराज, प्रकाश दास जी महाराज ,पूर्व विधायक रतन लाल जलाधरी, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, पूर्व विधायक के डी बाबर, दिनेश जोशी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, पवन मोदी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, संजय सैनी, अनिता शर्मा, गोविंद सैनी, अशोक चौधरी, राजकुमार जोशी, सतीश पाटौदा, भंवरलाल जांगिड़, सुरेश शर्मा, जगदीश कुमावत, लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी, नरेंद्र बाजिया सहित सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ  ने हौसला अफजाई की  l

बता दे कि सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक बी एल मील के नेतृत्व में सुधीर महरिया स्मृति संस्थान एवं राजस्थान ब्लड डोनर ग्रुप के तत्वावधान में  जरूरतमंद रोगियों को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध हो सके l  इसके लिए अब तक 625 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 1.60 लाख से ज्यादा ब्लड यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं तथा जरूरतमंद को रक्त की जरूर पड़ने पर हर समय तैयार रहने वाले 3000 से अधिक युवाओ  की टीम भी तैयार रहती है  l 

कोरोना काल में भी कोविड ग्रस्त गंभीर रोगियों को 336 यूनिट प्लाज्मा डोनेट करवाकर उनकी जान बचाने का कार्य किया था l  गत 17अगस्त को मात्र 1 घंटे में 132 लोगों को मोटिवेट कर अंगदान व देहदान की घोषणा करवाकर एक विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया था l  गत 30 वर्षों से रक्तदान, प्लेटलेट, प्लाज्मा दान, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राशन वितरण, रजाई वितरण, कंबल वितरण,पौधरोपण,  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर तथा सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर सहित अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर अग्रणी भूमिका निभा रहे है l 

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit