जोधपुर में शादी समारोह में गैस सिलेंडर ब्लास्ट : हादसे में 14 घायल, 12 घायलों को निजी वाहनों से जोधपुर रेफर किया गया , 2 की हालात गंभीर

फोटो  : फाइल फोटो 

जोधपुर, 04 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जोधपुर के बावड़ी के पास हरढाणी गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से लगभग 14 लोग झुलस गए। घायलों में से 12 को जोधपुर रेफर किया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार शाम को हुआ था।

बावड़ी चौकी प्रभारी एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि एक घर में शादी की तैयारी के बीच सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। झुलसे लोगों को बावड़ी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद निजी वाहनों से 12 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।

प्रारम्भिक जानकारी के मुताबित यह हादसा गैस पाइप लीकेज होने से गैस भरने से हुआ है । धमाका इतना तेज था कि लोगो को रसौई से बाहर निकलने तक समय नही मिलाघटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे

हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि उसके नाक और मुंह पर चोट लगी है। पता ही नहीं चला कि सीएनजी गैस की टंकी फटी या सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। तेज धमाका हुआ और कुछ पत्थर जैसे आकर गिरे। मुझे कैसे चोट लगी पता ही नहीं चला। एकदम से धुआं हो गया था।

हादसे में ये घायल:-

हादसे में छोटू सिंह,अजमाल सिंह, दिनेश, राकेश, निवासी सेवकी कल्ला,बुधाराम निवासी हरढाणी,अजमाल सिंह निवासी हरढाणी, गणपत राम निवासी हरढाणी, ओमाराम निवासी हरढाणी, रामदास, सुनील निवासी पूसाराम हरढाणी, महिपाल निवासी हरढाणी घायल हुए हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit