फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 04 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना मे मंगलवार रात को अचानक मौसम ने करवट ली जिससे बारिश का दौर शुरू हो गया । मंगलवार रात को करीब 8 बजकर 5 मिनट पर मौसम ने करवट ली । कुछ ही देर मे बूँदाबाँदी शुरू हो गई ।
बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में बेमौसम की बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे शेखावटी क्षेत्र मे है। मौसम विभाग ने भी सीकर, झुंझुनूं और चुरू जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कियाथा । विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज हवा और मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
बढ़ेगी सर्दी :-
क्षेत्र मे बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी । सर्दी बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ेगा । हालंकि बीती रात को बादलों कि आवाजाही कि वजह से सर्दी काम थी । लेकिन अब लोगों को बारिश होने से सर्दी का अहसास होने लगेगा ।
फसल के लिए फायदेमंद :-
क्षेत्र मे इस बार अधिक क्षेत्र मे बुवाई कि गई है । किसानों ने खेतों मे चना, सरसों सहित अन्य फसलों कि बिजाइ कर दी । हालंकि गेंहू और जौ कि बिजाइ की जा रही । वही अनेक जगहों पर गेंहू और जौ की बिजाइ की जा चुकी है । आज कि हल्की बारिश चना और सरसों की फसल के लिए फायदेमंद है ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 3 और 4 नवंबर के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो रही है। हालांकि, प्रदेश में अब बारिश का दौर थमने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि 5 नवंबर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment