फोटो : फाइल फोटो
सीकर, 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर की कोतवाली पुलिस ने मारपीट और किडनैपिंग के 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने 28 जून को शहर के वार्ड 30 में मारपीट और किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली थाने के सीआई सुनील जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 20-22 अन्य आरोपियों के साथ 28 जून को दिनदहाड़े शहर के वार्ड 30 में मारपीट और किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने किडनैपिंग व मारपीट के आरोपी मो. साहिल व मो. राहिल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
28 जून को मोहल्ला कुरेशियान निवासी गजन्फर अली ने रिपोर्ट दी थी कि स्कोर्पियो, स्विफ्ट और 3 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लगभग 20-25 बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट की और शाकिब को उठाकर ले गए।
दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में ASI विद्याधर सिंह, हैड कॉन्स्टेबल कल्याण सिंह और कॉन्स्टेबल शुभकरण की विशेष भूमिका रही।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment