पिकअप पहिया निकलने से तीन बार पलटी : हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल, 4 रेफर, शादी के बाद बेटी को पहली बार ससुराल से लाने के लिए जा रहे थे

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर, 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के बाड़ी में एक पिकअप पहिया निकलने से पलट गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। पिकअप सवार लोग शादी के बाद अपनी बेटी को सुसराल से वापस लेने जा रहे थे। हादसा बुधवार सुबह 11बी हाईवे पर सरमथुरा रोड स्थित बॉबी होटल के पास हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हाईवे पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया।

पुलिस ने बताया कि हादसा और भी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि पलटी खाने के दौरान पिकअप सामने से आ रहे ट्रक से नहीं टकराई। ट्रक ड्राइवर ने तुरंत वाहन को ब्रेक लगा दिए थे, जिससे पिकअप उसके साइड से निकल गई।

गंभीर घायलों में अजय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, सुमित पुत्र भूरी सिंह, भूरी पुत्र बाबूलाल, संजू पुत्र रामनिवास, अनूप पुत्र कल्याण और 6 वर्षीय बालिका रिया पुत्री बल्लाराम शामिल हैं। इनमें से चार को धौलपुर रेफर किया गया है। कुछ अन्य लोगों को भी हादसे में हल्की चोट आई है।

दरसल बाड़ी के कीड़ी मोहल्ला भदोरिया पाडा निवासी भूरी कुशवाह की बेटी संजू की शादी 2 नवंबर को हुई थी। बुधवार को परिवार के 30 से ज्यादा लोग बेटी को वापस लाने के लिए उसके सुसराल मासलपुर के पास बड़ा गांव जा रहे थे

पिकअप बाड़ी से निकलकर हाईवे पर पहुंची तो ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी हिचकोले लेने लगी और उसके आगे और पीछे के पहिए निकल गए। इससे पिकअप बेकाबू होकर सड़क पर तीन पलटी खा गई। पिकअप के ऊपर और अंदर बैठे सभी लोग सड़क पर आ गिरे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit