वीडियो न्यूज़ : 11 वें राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव का आयोजन प्रतापपुरा में : नीमकाथाना के वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में किया हुआ पोस्टर विमोचन, 29 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक होगा आयोजन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में खेतड़ी रोड़ पर स्थित जाट छात्रावास में बुधवार को राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ खरनाल गद्द्पति दरियाव धोलिया ( भोपाजी ) के सानिध्य में  वीर तेजाजी महाराज की आराधन के साथ हुआ ।

इससे पहले राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 समिति के लोगों का नीमकाथाना जाट छात्रावास पहुँचने पर पुष्पवर्षा और दुप्पटा पहनकर भव्य रूप से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओ ने राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव की नींव से लेकर इसके आयोजन के पीछे के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला ।

समिति अध्यक्ष लक्षमण चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 का आयोजन सीकर जिले के खंडेला के प्रतापपुरा तेजाजी धाम में 29 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक होगा ।

First image shows a large crowd of men mostly in traditional Indian attire including turbans saffron scarves and white clothing seated on the floor facing a stage in a hall with yellow and green banners reading in Hindi about Neem Ka Thana and Maroh. Second image depicts similar crowd in a pink-walled room with men wearing colorful turbans and saffron sashes sitting on chairs and floor. Third image features a large framed portrait of a man on horseback dressed in royal attire with a mustache and turban surrounded by yellow garlands on a table with flowers and a green banner in Hindi mentioning a district and invitation with attendees in white and saffron clothing standing nearby. Fourth image illustrates another group of attendees in a hall with blue walls men in turbans and traditional outfits seated on chairs and floor facing forward.

कार्यक्रम संयोजक बृह्मदेव भास्कर ने बताया कि 2016 से तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न जिलो में आयोजित करते आ रहे है । इस बार 11 वां राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव सीकर जिले के खंडेला के प्रतापपुरा तेजाजी धाम में शेखावाटी की मेजबानी में होने जा रहा है । इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ होगा । प्रतिदिन दिन में साध्वी सूरज बाईसा द्वारा तेजाजी महाराज की कथा का वाचन होगा ।

Image

इस अवसर पर नीमकाथाना वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान सहित समाज के लोगो ने समिति के लोगो को कार्यक्रम में पधारने का आश्वासन दिया । वही समिति के लोगो ने भव्य सम्मान के लिए आभार जताया ।

कार्यक्रम में वीर तेजा शिक्षण संस्थान अध्यक्ष जगदीश जाखड़, महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मनरूप मांड सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit