फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में खेतड़ी रोड़ पर स्थित जाट छात्रावास में बुधवार को राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ खरनाल गद्द्पति दरियाव धोलिया ( भोपाजी ) के सानिध्य में वीर तेजाजी महाराज की आराधन के साथ हुआ ।
इससे पहले राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 समिति के लोगों का नीमकाथाना जाट छात्रावास पहुँचने पर पुष्पवर्षा और दुप्पटा पहनकर भव्य रूप से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओ ने राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव की नींव से लेकर इसके आयोजन के पीछे के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला ।
समिति अध्यक्ष लक्षमण चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 का आयोजन सीकर जिले के खंडेला के प्रतापपुरा तेजाजी धाम में 29 जनवरी 2026 से 2 फरवरी 2026 तक होगा ।
कार्यक्रम संयोजक बृह्मदेव भास्कर ने बताया कि 2016 से तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न जिलो में आयोजित करते आ रहे है । इस बार 11 वां राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव सीकर जिले के खंडेला के प्रतापपुरा तेजाजी धाम में शेखावाटी की मेजबानी में होने जा रहा है । इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ होगा । प्रतिदिन दिन में साध्वी सूरज बाईसा द्वारा तेजाजी महाराज की कथा का वाचन होगा ।
इस अवसर पर नीमकाथाना वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान सहित समाज के लोगो ने समिति के लोगो को कार्यक्रम में पधारने का आश्वासन दिया । वही समिति के लोगो ने भव्य सम्मान के लिए आभार जताया ।
कार्यक्रम में वीर तेजा शिक्षण संस्थान अध्यक्ष जगदीश जाखड़, महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मनरूप मांड सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment