फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बिहार में कल होने वाली पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले राहुल गांधी ने ऑपरेशन चोरी के तहत हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी करने का आरोप लगाया है।राहुल ने बिहार में भी ऐसा होने का आरोप लगाया ।
राहुल ने वोटर वैरिफिकेशन पर 1 घंटा 20 मिनट लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था। बिहार में भी यही दोहराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है, ताकि लोकतंत्र को मारा जा सके। राहुल ने बिहार के 5 वोटरों को मंच पर बुलाया। सभी ने कहा कि उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में हरियाणा की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर सीमा, स्वीटी और सरस्वती के नाम पर 22 बार वोट डाला।
उन्होंने कहा कि हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है।
राहुल ने सबसे पहले हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का वीडियो दिखाया। राहुल ने कहा कि 2024 इलेक्शन रिजल्ट के दो दिन पहले सीएम ने एक बाइट दी, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया। अब ये व्यवस्था क्या है। इसके बाद जो रिजल्ट आया हरियाणा में कांग्रेस चुनाव हार गई।
बता दे कि राहुल गाँधी वोट चोरी के मुद्दे पर लगातार खुलासे कर रहे है । हालंकि चुनाव आयोग ने [पहले भी उनके आरोपों पर कोई जाँच नही करवाई और कहा कि सब झूठ है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment