वीडियो न्यूज़ : सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंपर : पाटन के ग्रामीण बोले - जयपुर जैसे हादसे के इंतजार में जिम्मेदार, आज का वीडियो - डंपर नही यमराज

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 05 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

जयपुर की लोहा मंडी में हुए डंपर हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देश के बावजूद नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का परिचालन बेरोकटोक जारी है। एक ओवरलोड पत्थरों से भरे डंपर का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है । 

वीडियो के मुताबित, एक तेज रफ़्तार ओवरलोड डंपर कई वाहनों को क्रोस करते हुए दौड़ रहा है ।  हालंकि डंपर की दिशा में कोई वाहन नही होने से बड़ा हादसा नही हुआ ।  वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है ।  वीडियो की पुष्टि हिन्दुतान डिजिटल न्यूज़ नही करता है ।

ओवरलोड डंपरों को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पाटन क्षेत्र में अधिकांश डंपर ओवरलोड ही चलते हैं। कई वाहनों के नंबर प्लेट नही है या कई के ग्रीस या धूल-मिट्टी लगी होती है, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि वाहन मालिक पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए रास्तों पर अपने 'स्पॉटर' तैनात रखते हैं, जो चालकों को हाईवे पर पुलिस की तैनाती के बारे में जानकारी देते रहते हैं।

जयपुर जैसी दुर्घटना होने का डर:-
ग्रामीणों ने बताया कि अगर ये डंपर इसी तरह दौड़ते रहे तो पाटन में भी जयपुर जैसी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

लोगो ने वायरल वीडियो को सही वीडियो बताते हुए कहा कि ये तो सीधा यमराज है । ना तो चालको में किसी का खौफ है और ना वाहन मालिको में कोई खौफ ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit