फोटो : फाइल फोटो
जयपुर/ जोधपुर, 06 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जोधपुर सहित राजस्थान में लगातार हो रहे हादसों पर भजनलाल सरकार में मुख्य सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अजीव बयान दिया है । गर्ग ने हादसों के पीछे प्रकृति को जिम्मेदार बताया है । गर्ग ने कहा कि देश के ज्योतिषियों ने इस साल होने वाले हादसों की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
उन्होंने बस हादसे पर जवाब देते हुए कहा, “सुना है कि बस में तो इमरजेंसी गेट नहीं था, लेकिन स्कॉर्पियो में तो पाँच गेट थे, फिर भी चार लोगों की मौत कैसे हो गई?” मंत्री ने बताया कि ज्योतिषियों ने पहले ही युद्ध, भूकंप, बाढ़ और आकस्मिक मौतों की आशंका जताई थी।
उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ तो गाडियों में आग लग रही है और बसों में आग लग रही । देश के ज्योतिषियों ने इस साल होने वाले हादसों की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
सचेतक गर्ग ने कहा कि मुझे ज्योतिष विज्ञान पर गहरा विश्वास है. इस साल को लेकर कई ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी कर रखी है कि हादसे, आगजनी की घटनाएं बहुत होंगी, बड़े पैमाने पर जनहानि होगी जो सही साबित हो रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment