कंडक्टर भर्ती परीक्षा 2024 सम्पन्न : 79,489 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 28 हजार से अधिक अनुपस्थित रहे, 14 जिलों में बनाए गए थे सेंटर

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 06 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से गुरुवार को परिचालक (कंडक्टर) भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया। परीक्षा दोपहर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 1,08,230 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे , जिनमें से 79,489 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इस प्रकार प्रदेश में औसतन 73.44 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

अलवर जिले में सर्वाधिक 80.60 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि उदयपुर में न्यूनतम 49.59 प्रतिशत उपस्थिति रही। जयपुर में 75.90 प्रतिशत, कोटा में 76.22 प्रतिशत, और भरतपुर में 79.93 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं अजमेर में 69.36, बीकानेर में 72.32 और जालौर में 75.70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

14 जिलों में बनाए गए थे सेंटर:-

राज्य के 14 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। सभी जिलों में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit