वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना के पाटन में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई : 15 डंपरों के काटे चालान, 21 लाख का लगाया जुर्माना, कार्रवाई से डंपर संचालको में मचा हडकंप

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 06 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

पाटन क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान 15 डंपरों को जब्त कर उन पर कुल 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान पाटन के रेला इलाके में चलाया गया।

परिवहन निरीक्षक राजेंद्र मीणा ने बताया कि हाल ही में जयपुर में हुए एक सड़क हादसे के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान टीमों ने ओवरलोड, बिना तिरपाल, बिना स्पीड गवर्नर और नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर चलने वाले वाहनों की जांच की। इस दौरान परिवहन विभाग ने 15 वाहनों को जब्त कर उन पर करीब ₹6 लाख का जुर्माना लगाया।

सहायक अभियंता अशोक कुमार (नीमकाथाना) ने बताया कि कार्रवाई में अलवर, जयपुर और दौसा जिलों से आई टीमें शामिल थीं। इनमें एसएमई नरेंद्र शक्तावत, विजिलेंस से प्रताप सिंह मीणा और स्थानीय स्टाफ शामिल रहा। डाबला और पाटन पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। टीम ने बिना टीपी बिल के अवैध खनन सामग्री का परिवहन कर रहे 15 वाहनों को जब्त किया।

खनन विभाग ने जब्त वाहनों पर करीब ₹15 लाख का अलग से जुर्माना लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि पाटन क्षेत्र में ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit