पुलिस के अकाउंट से राहुल गांधी की पोस्ट रीट्वीट : महकमे में मचा हड़कंप, वोट चोरी को लेकर उठाए थे सवाल, एसपी ने कर्मचारी को किया लाइन हाजिर

फोटो  : फाइल फोटो 

डीडवाना - कुचामन, 06 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

डीडवाना-कुचामन पुलिस के आधिकारिक सोशल मिडिया एक्स अकाउंट से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की एक पोस्ट रीट्वीट हो जाने से महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला पुलिस पर सवाल उठने लगे। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के गंभीर आरोप लगाए थे।

मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पोस्ट को हटा दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्स हैंडल का संचालन करने वाले कार्मिक को लाइन हाजिर कर दिया।

Image

पुलिस ने बताया कि अकाउंट को ऑपरेट करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है। इससे पहले जिला पुलिस स्टाफ में कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा है।

पुलिस का स्पष्टीकरण:-

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग का किसी भी राजनीतिक दल या बयानबाजी से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया हैंडल्स का उपयोग केवल जनसेवा व सूचना प्रसार के लिए किया जाना चाहिए। डीडवाना-कुचामन पुलिस ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट भी की।

x.com/Didwanapolice/status/1986126335937532366

पुलिस ने कहा है कि उक्त पोस्ट को संज्ञान में आते ही हटा दिया गया है। वही X हैंडल का संचालन करने वाले कार्मिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि उक्त पोस्ट किसी कर्मचारी की गलती अथवा अकाउंट हैक कर की गई है इस संबंध में जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना को सौंपी गई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit