फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 07 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल को अनोखे अंदाज में विदाई दी गई । पुलिस कर्मियों ने उन्हें बग्गी पर बैठाकर कर डीजे के संग नाचते हुए उन्हें विदाई दी ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा सहित सर्कल के थाना अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उनका सम्मान किया । उसके बाद वहां से बग्गी पर बैठाकर नाचते कूदते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया और शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस निकालते हुए एक निजी गार्डन तक पहुंचे जहां पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोग और पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। समारोह में उनका साफा और माला पहनकर सम्मान किया गया । समारोह में डीएसपी अनुज डाल ने कहा कि नीमकाथाना में उनका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा । अपने कार्यकाल में सभी ने सहयोग किया । उन्होंने क्षेत्र के लोगो से सहयोग करने पर आभार जताया।
बता दे पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल का नीमकाथाना से टोंक जिले के उनियारा में तबादला हुआ है । वही नीमकाथाना में उनकी जगह सुशील मान को लगाया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment