वीडियो एक्सक्लूसिव : नौकरियों में अन्य स्टेट के अभ्यर्थियों को रोकने का बिल लाने की मांग : बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव बोले - दुसरे स्टेट के युवा राजस्थान के युवाओं का हक़ छीन रहे, सरकार कानून बनाए

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला , 09 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

उपखंड के घसीपुरा गाँव में बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव का ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया । पूर्व विधायक यादव खंडेला में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे । इस दौरान युवाओ द्वारा उनका सम्मान किया गया ।

पूर्व विधायक ने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ऐप से बात करते हुए कहा कि युवा बहुत ही परेशानी में है । उन्होंने कहा कि सरकार भर्तियाँ निकाले ।उन्होंने आरोप लगाया कि सीटें खाली पड़ी है लेकिन उन्हें भरा नही जा रहा है ।

पूर्व विधायक ने कहा कि या तो भर्तियाँ निकलती नही है । निकलती है तो पेपर लीक हो जाता है । या फिर कोर्ट में फंस जाती है । इसलिए भर्तियो के लिए सरकार कलेंडर जारी करें । उन्होंने कहा कि जो खाली सीट है उन्हें भरे ।

राजस्थान का हक़ मार रहे अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी :-

पूर्व विधायक यादव ने कहा कि राजस्थान के युवाओ के हित की सरकार रक्षा करें ।उन्होंने कहा कि अभी जो भर्तियाँ है उनमे से अधिकांश में अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी नौकरी पा रहे है । उन्होंने कहा कि भारत के 22 राज्य ऐसे है जहाँ राजस्थान के युवाओ का सलेक्शन रेट जीरो है । लेकिन राजस्थान स्टेट के जवानों के हक़ की नौकरियां उन्ही स्टेट के युवाओ की दी जा रही है ।

यादव ने कहा कि या तो पुरे भारत में स्टेट के लिए भर्तियाँ रिजर्व नही हो । नही फिर राजस्थान में भी ऐसा किया जाये । सरकार बिल लाकर राजस्थान के युवाओ के हक़ की रक्षा करें ।उन्होंने युवाओ के हक़ में कानून बनाने की मांग की ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit