जयपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी : हादसे में मकान मालिक की मौत, तीन मजदुर दबे, एक को बाहर निकाला, घर में 10 बाद थी शादी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 10 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में सुभाष चौक थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। हादसे के समय तीन से चार मजदूर वहां काम कर रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए। मलबे में दबने से मकान मालिक की मौत हो गई और 3 मजदूर घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । टीम ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना पन्नी गरान मोहल्ला की है।

जानकारी के अनुसार सुभाष चौक के पन्नी गरान मोहल्ले में मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। इस दौरान दोपहर को अचानक बिल्डिंग की दीवार गिर गई। अचानक हुए घटनाक्रम से हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जानकारी के मुताबित, मलबे से अभी तक सिर्फ दो लोगों को निकाला गया। इसमें से एक मकान मालिक है, जिसकी डेथ हो गई है। घटना के बाद मजदूर मौके से भाग गए।

मृतक के भतीजे माजिद उल्ला ने बताया कि अत्ताउल्लाह मिर्जा घर से खाना खाकर गए थे। घर में शादी की वजह से खुशनुमा माहौल था। तीन-चार लोगों की शादी थी। 10 दिन ही बचे थे। शादी के लिए ही घर तैयार करवा रहे थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit