बस्सी गांव के एक घर में घुसा लेपर्ड : चारा लाने गई लेपर्ड देख घबराई, टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर श्रीमाधोपुर वन विभाग कार्यालय ले गई

फोटो  : फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर , 13 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जाजोद थाना क्षेत्र के बस्सी गांव के एक घर में लेपर्ड घुस गया। महिला चारा लेने गई तो बाड़े में बने टीनशेड के कमरे में सोता हुआ मिला। महिला दौड़ी और आस-पास के लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से टीम को बुलाया गया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोपहर करीब सवा 2 बजे लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर श्रीमाधोपुर वन विभाग कार्यालय ले जाया गया।

महिला कौशल्या देवी ने बताया कि आज सवेरे मै बाड़े में घास लेने गई थी। बाड़े में एक बिना दरवाजे का कमरा बना है, उसमें चारा रखा जाता है। जैसे ही चारा लेने के लिए कमरे में घुसी तो एक अजीब सा जानवर दिखाई दिया। उसकी चमकती हुई आंखें देखकर मैं डर गई और भागती हुई पड़ोस की बुजुर्ग महिला को घटना बताई।

शोर शराबा सुन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही खंडेला और जाजोद पुलिस, श्रीमाधोपुर और खंडेला से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड को देखकर ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।

लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से टीम को बुलाया गया। करीब पौने 2 बजे जयपुर के चिड़ियाघर के डॉ.अशोक कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची। डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि लेपर्ड एक 5 साल का नर है।

करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोपहर करीब सवा 2 बजे लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर श्रीमाधोपुर वन विभाग कार्यालय ले जाया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit