फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 14 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
अंता में हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गदगद नए आए । गहलोत ने कहा कि अंता की अच्छी न्यूज़ आ रही है, राजस्थान में माहौल बन चुका था पहले से ही, उम्मीद करते हैं कि शाम तक बहुत अच्छे मार्जिन से कांग्रेस जीतेगी।
बिहार चुनाव परिणाम निराशाजनक :-
गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि बिहार के परिणाम जो हैं, निराशाजनक हैं इसमें कोई दो राय नहीं, क्योंकि जिस प्रकार का माहौल मैंने वहां देखा,एक तो जो महिलाओं को 10-10 हजार रुपए दिए गए । दस दस हजार रूपए दिए गए वो चुनाव कैंपेन चल रहा था तब भी बांटे जा रहे थे, ऐसा कभी होता नहीं है, कैंपेन चल रहा है, पोलिंग होने के एक दिन पहले पैसे जा रहे हैं खाते में उनके।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में देखिए आप, राजस्थान में हम टेलीफोन बांट रहे थे मोबाइल फोन बांट रहे थे, जिस दिन आचार संहिता लागू हुई, उसी वक्त मोबाइल फोन बंटना बंद, बल्कि जो पेंशन थी बुजुर्गों की, विधवाओं की, निशक्तजनों की बंद। बांट ही नहीं सकते आप, और बिहार में सब बंट रहे थे, पेंशन बंट रही थी पैसा बंट रहा था, दस हजार रुपए बिहार जैसे प्रदेश में महिलाओं को मिल जाएं,तो आप सोच सकते हो क्या हो सकता है, एक तो वो फैक्टर भी था।
गहलोत ने दुसरे आरोप के रूप में कहा कि इलेक्शन कमीशन मूक दर्शक बना रहा, उसने क्यों नहीं रोका, दस दस हजार रुपए बंट रहे थे चुनाव चलते हुए, इलेक्शन कमीशन को रोकना चाहिए था उसको, रोका ही नहीं उन्होंने, राजस्थान में रोक दिया, मोबाइल फोन बंट रहे थे रोक दिया, पेंशन रोक दी, वहां कुछ नहीं कर रहे थे।
गहलोत ने कहा कि मोदी जी प्राइम मिनिस्टर तीन बार बन गए हैं पर मेरा मानना है कि इस देश को जरूरत आज भी मानूंगा विचारधारा जो कांग्रेस की है वो देश के हित में है, देश को जरूरत कांग्रेस की है और ये लोग जो धनबल जो इक्कठा कर लिए हैं ।
उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड के माध्यम से, ईडी के नोटिस जाओ, पचास करोड़ आ रहे हैं सौ करोड़ आ रहे हैं तो नोटिस खत्म हो जाता है, अब जाके सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो तो असंवैधानिक है, असंवैधानिक है आपका ये इलेक्टोरल बांड बंद कर दो।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment