फोटो : फाइल फोटो
पटना , 14 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की शानदार जीत हुई है । बिहार चुनाव परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । वही जदयू दुसरे नंबर है । वही महागठबंधन को इस बार काफी नुकसान हुआ है ।
उधर चुनाव आयोग ने 147 सीटों के अपने अधिकारिक आंकड़े घोषित किए हैं, जिनमें से NDA ने 125 और महागठबंधन ने 17 सीटें जीती हैं। AIMIM ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। अन्य सीटों पर मतगणना जारी है।
NDA को 2020 के मुकाबले 75 से ज्यादा सीटों का फायदा हो रहा है, वहीं महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हो रहा है। प्रचंड जीत के बीच सम्राट चौधरी, ललन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की।
बड़े चेहरों में राघोपुर से तेजस्वी यादव करीब 12 हजार वोटों से जीत गए हैं। तेजप्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गए हैं। उनकी पार्टी JJD ने हार के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया है।
इसमें लिखा है कि तेजस्वी फेलस्वी हो गया। RJD को जयचंदों ने खोखला कर दिया। मोदी विश्व के मजबूत नेता हैं। NDA को उसकी एकता ने जिताया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment