वीडियो न्यूज़ : कसावती नदी की तलहटी में लगी भीषण आग़ : फायर बिग्रेड खोजती रही रास्ता, आग के कारणों का नहीं चल पाया पता, आग पर पाया गया काबू

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 14 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र में कसावती नदी की तलहटी में भीषण आग़ लग गई । आग की चपेट में आने से 200 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र की वन सम्पति जलकर खाक हो गई  ।  हालंकि आग के कारणों का अभी पता चल पाया है ।

आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी ।  सूचना पर फायर बिग्रेड पहुंची । हालंकि फायर बिग्रेड की गाड़ी को रास्ता नही मिलने पर गाड़ी  काफी समय तक भटकती रही । गाड़ी काफी देर तक रास्ता खोजने की कोशिश करती रही है ।

जिस वजह से आग और क्षेत्र में फ़ैल गई । हालंकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड गाड़ी को रास्ता दिखाया जिससे गाड़ी मौके पर पहुँच सकी । काफी समय बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

आग ढाणी सिरसा वाली दलपतपुरा नदी की तलहटी में में लगी ।  स्थानीय लोगो ने मुताबित, नदिया वनस्पति में जानबूझकर आग लगाने की संभावना है । हालंकि काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया  । लेकिन आग पर काबू पाने से पहले करीब 200 हेक्टेयर से ज्यादा वनस्पति जलकर खाक हो गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit