फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 14 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के पाटन क्षेत्र में कसावती नदी की तलहटी में भीषण आग़ लग गई । आग की चपेट में आने से 200 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र की वन सम्पति जलकर खाक हो गई । हालंकि आग के कारणों का अभी पता चल पाया है ।
आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी । सूचना पर फायर बिग्रेड पहुंची । हालंकि फायर बिग्रेड की गाड़ी को रास्ता नही मिलने पर गाड़ी काफी समय तक भटकती रही । गाड़ी काफी देर तक रास्ता खोजने की कोशिश करती रही है ।
जिस वजह से आग और क्षेत्र में फ़ैल गई । हालंकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड गाड़ी को रास्ता दिखाया जिससे गाड़ी मौके पर पहुँच सकी । काफी समय बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
आग ढाणी सिरसा वाली दलपतपुरा नदी की तलहटी में में लगी । स्थानीय लोगो ने मुताबित, नदिया वनस्पति में जानबूझकर आग लगाने की संभावना है । हालंकि काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया । लेकिन आग पर काबू पाने से पहले करीब 200 हेक्टेयर से ज्यादा वनस्पति जलकर खाक हो गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment