फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है । जहाँ बदमाशों ने परिचित की शादी में शामिल होकर कार से लौट रहे दो दोस्तों को गोली मार दी। तीन बाइक पर आए छह बदमाश अंधाधुन फायरिंग कर फरार हो गए। जिससे दोनों दोस्त घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस भी पहुंची । पुलिस ने पर्चा बयान पर FIR दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वही घायल दोनों दोस्तों का SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग की वारदात घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास हुई। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ धाबा (32) और खोह नागोरियान निवासी आफताब (28) को गोली मारी गई है।
घटनाक्रम के मुताबिक, फायरिंग में घायल मोहम्मद शाहिद और आफताब अपने तीन दोस्तों के साथ कार से आगरा रोड पर एक परिचित की शादी में गए थे। शादी में शामिल होकर पांचों दोस्त कार से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास कार रोकी।
कार से उतरकर पांचों दोस्त बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान 3 बाइक पर आए 6 बदमाशों ने उन पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। दो-तीन हथियारबंद बदमाशों के फायर करने से मोहम्मद शाहिद के जांघ में और आफताब के कंधे में गोली लगी। लहूलुहान हालत में दोनों के रोड पर गिरने पर बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। घायल दोनों दोस्तों को उनके साथियों ने कार से SMS अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में कार छोड़कर तीनों दोस्त भी भाग निकले। मेडिकल सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस SMS अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान पर FIR दर्ज की।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आपसी रंजिश के चलते गोली मारना सामने आया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment