वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना की SMP स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम : बाल दिवस पर ‘डाक चौपाल’ और आधार अपडेट कैंप का आयोजन रहा खास, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना की SMP स्कूल में शुक्रवार का दिन सामान्य दिनों से अलग रहा । शुक्रवार के दिन विशेष रहा बाल दिवस कार्यक्रम ।  इस अवसर पर स्कूल का माहौल अन्य दिनों की तुलना में उत्साहपूर्ण नजर आया । इस अवसर पर स्कूल में अनेक आयोजन हुए ।

बाल दिवस पर स्कूल में ड्राइंग, क्विज़ और स्पोर्ट्स जैसी कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने प्रदर्शन से वातावरण को जीवंत बनाए रखा। शिक्षकों का कहना था कि बच्चों की भागीदारी और जोश ने पूरे दिन को खास बना दिया। मैदान और कक्षाओं में बच्चे लगातार सक्रिय रहे, और कार्यक्रमों के दौरान स्कूल में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

डाक चौपाल में आधार अपडेट की सुविधा:-
स्कूल में बाल दिवस पर ‘डाक चौपाल’ और आधार अपडेट कैंप का आयोजन किया गया । इसी दौरान पोस्ट ऑफिस प्रतिनिधि परमजीत के नेतृत्व में डाक विभाग की टीम ने आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया शुरू की। कैंप संचालक मुकुल शर्मा ने पूरे शिविर का प्रबंधन संभाला।

बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी अपने आधार कार्ड अपडेट कराने पहुँचे। टीम ने न केवल आधार अपडेट की सुविधा उपलब्ध करवाई, बल्कि अभिभावकों को आधार संबंधी सुरक्षा और आगे होने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी जरूरी जानकारी दी।

टीम ने बताया कि समय पर आधार विवरण अपडेट करना कई सरकारी सेवाओं में परेशानी से बचाता है, और डिजिटल माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग भी आसान बनाता है।

“सरकारी सेवाएँ लोगों तक पहुँच रही हैं”:-
स्कूल प्रबंधक जगदीश भास्कर ने डाक विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों और अभिभावकों को सरकारी सेवाओं से सीधे जोड़ते हैं। उनका कहना था कि बाल दिवस की गतिविधियाँ जहाँ बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को बढ़ावा देती हैं, वहीं ऐसे सेवा शिविर अभिभावकों के लिए वास्तविक सुविधा लेकर आते हैं। यह संयोजन स्कूल के माहौल को सीखने और अनुभव करने दोनों रूपों में समृद्ध बनाता है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit