बिहार में हार के बाद RJD - लालू परिवार में घमासान : करारी हार के बाद लालू की बेटी रोहिणी ने छोड़ी राजनीति, परिवार से भी तोड़ा नाता, कहा- सारा दोष मेरा

फोटो  : फाइल फोटो 

पटना , 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से न केवल राष्ट्रीय जनता दल में भूचाल आ गया बल्कि लाल का परिवार भी टूटता हुआ दिख रहा है लालू प्रसाद यादव की बेटी और पार्टी की नेता रोहिणी आचार्य ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने इस बात की जानकारी दी है

रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पट लिखा - "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।"

Screenshot of a tweet by Rohini Acharya showing her profile picture of a woman with short hair, the tweet text stating she is quitting politics and disowning her family as asked by Sanjay Yadav and Rameez, taking all blame, with timestamp November 15 2025 2:42 PM and 10.5K views.

बता दे कि इसी साल 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला था। तेज प्रताप ने इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था।

कल आए चुनाव के नतीजों में RJD को महज 25 सीटें मिली हैं। जबकि 2020 में पार्टी ने 75 सीटें जीती थीं। तेजप्रताप करीब 50 हजार वोटों से इस चुनाव में हारे हैं। लंबी खींचतान के बाद तेजस्वी अपनी सीट बचा पाए हैं।

पहले संजय यादव का आया नाम :-

परिवार में आंतरिक कलह को लेकर संजय यादव का नाम पहले भी सामने आया है इसी नाम को लेकर उन्होंने पहले भी अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्वीट किया था संजय यादव के इर्द-गिर्द विवाद में तेज प्रताप ने बहन रोहिणी का साथ भी दिया था कुछ समय पहले तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि गीता की कसम खाता हूं कि अब चाहे जितने बुलावे आएं, मैं आरजेडी में वापस नहीं जाऊंगामेरी बहन रोहिणी की गोद में हम खेले हैं उनका जो भी अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा

तेजस्वी का संजय पर भरोसा:-

सूत्रों के मुताबित, लालू यादव ने तेजस्वी यादव को फ्री हैंड दे दिया है। जब से तेजस्वी को पूरी पावर मिली है, उनके करीबी संजय यादव का प्रभाव भी बढ़ गया है। संजय यादव की 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका में रहे आरजेडी पार्टी के सर्वेसर्वा तेजस्वी के मुख्य सहालकार के तौर पर उन्होंने अपनी भूमिका निभाई बिहार कैंपेन में उनके साथ हर जगह संजय यादव नजर आए

संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैंतेजस्वी का संजय यादव पर काफी भरोसा है ऐसे में संजय के नेतृत्व में आरजेडी का प्रदर्शन लालू परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा आरजेडी को महज 25 सीटों पर जीत मिली, जो कि बिहार की राजनीति में आरजेडी की सबसे बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit