जोधपुर में काल बनी रोडवेज बस : बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला,हादसे में दोनों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

फोटो  : फाइल फोटो 

जोधपुर, 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झवर थाना क्षेत्र के धवा के पास शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहाँ बाड़मेर की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल हो गया । पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया :-

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आक्रोश जताते हुए धवा-सिनली फाटा स्थित बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर ही एनएचएआई अधिकारियों को बुलाने की मांग की और सड़क पर सुरक्षा इंतजाम सुधारने की बात कही। ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही झंवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि हादसा करीब दोपहर 1 बजे के हुआ। रोडवेज बस जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रही थी। बाइक सवार गोविंदराम अपने गांव गेलावास की तरफ जा रहा था। धवा चौकी से एक किलोमीटर दूर धवा के निकट सिणली फांटा के पास सड़क क्रॉस करने के प्रयास में रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बाइक सवार रोड क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था तभी बस की चपेट में आ गया।

हादसे में महिला सुखी देवी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के सिर को बुरी तरह से बस ने कुचल दिया। जबकि पति गोविंद राम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान गोविंद राम मेघवाल ने भी दम तोड़ दिया। बाइक सवार जोधपुर के गेलावास निवासी थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit