फोटो : फाइल फोटो
सीकर, 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
सीकर के धोद पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए महिला आरोपी के साथ मारपीट करने और गटर का पानी पिलाने के आरोप का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।
मामले के मुताबित, महिला ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है । जिसमे एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि महिला के प्राइवेट पार्ट पर मिर्ची और पेट्रोल डाल दो, ताकि वह गर्भवती न हो सके।
उधर धोद थाना SHO अमर सिंह का कहना है कि महिला और उसके परिवार के खिलाफ पहले से ही राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज है, जिसमें महिला को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के जरिए महिला द्वारा मामला दर्ज करवाए जाने के बाद, मामले की जांच सीओ धोद सुरेश कुमार कर रहे हैं।
महिला ने धोद पुलिस में कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह अपनी बहन के घर धोद इलाके में 23 सितंबर को आई थी। यहां पर शाम को 5:51 के करीब सिविल ड्रेस में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और विजेंद्र आते हैं। जो पहले तो शराब ठेके में बने मैदान में बैठकर शराब पीते हैं। इसके बाद वह महिला की बहन के घर पर आते हैं और जातिसूचक गालियां देते हुए उसके भाई के बारे में पूछताछ की ।
जब महिला और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस वालों से आईडी कार्ड मांगा तो उन्होंने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह महिला के भाई को बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर लेकर आ गए। परिवार ने बीच बचाव किया तो दोनों कॉन्स्टेबल ने उन्हें बताया कि मौलासर पुलिस थाने के मुकदमे में वह उसके भाई को गिरफ्तार करने के लिए आए हैं।
महिला के मुताबित, घटना के बाद रात को 10 बजे महिला अपने पीहर चली गई। 24 सितंबर की दोपहर को जब महिला अपने चाचा के घर पर गई थी तो महिला के घर पर 5 से 6 गाड़ियों में पुलिस आई। इनमें एक तो पुलिस की गाड़ी थी, बाकी गाड़ियां प्राइवेट थी। इनमें कुछ लोग पुलिस ड्रेस में और कुछ सिविल ड्रेस में थे। इनके साथ 2 महिला कॉन्स्टेबल थी। पुलिसवालों ने गाड़ी से नीचे उतरते ही महिला की भाभी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
उन्होंने महिला की मां से उसकी बेटी के बारे में पूछा, और जब मां ने बताया कि वह अपने चाचा के घर पर है, तो सभी पुलिस वाले गाड़ी लेकर महिला की भाभी को लेकर उसके चाचा के घर आ गए और खेत को चारों तरफ से घेर लिया। महिला उस समय अपने चाचा के घर की रसोई में बैठी हुई थी, जहां पुलिसकर्मी आए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे गाड़ी में बैठा लिया। महिला की भाभी को गाड़ी से नीचे उतार दिया।
उन्होंने महिला की भाभी को गालियां देते हुए कहा कि इस बारे में किसी को मत बताना । उस घटना के वक्त पुलिसकर्मी मुकेश पूरी तरह से नशे में था। पुलिसकर्मियों ने बरडवा पुलिस थाने तक ले जाते हुए महिला के साथ मारपीट की।
आरोप है कि कॉन्स्टेबल मुकेश ने पुलिसकर्मी से गटर का पानी मंगवाया और जबरदस्ती वह पानी महिला को पिलाया । पुलिसकर्मी जितेंद्र ने कहा कि इसके प्राइवेट पार्ट पर मिर्ची लगा दो और शरीर में पेट्रोल डाल दो जिससे यह गर्भवती ना हो सके।
इसी दौरान वहां पर धोद पुलिस थाने की गाड़ी आई। जिसमें एक महिला और तीन पुरुष पुलिसकर्मी थे। उन्होंने आते ही महिला का मुंह धुलवाया और कहा कि दुपट्टे से अपने मुंह को ढक लो। इसके बाद महिला को धोद पुलिस ने दवा भी दिलवाई।
महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने भी पुलिसकर्मियों के बताए अनुसार ही मेडिकल किया, जिससे कि उन्हें बचाया जा सके। पुलिस थाना धोद और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी शिकायत की, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं हुआ, इसलिए उसने कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है।
इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों - मुकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मंजू, मुकेश, मंजू और जितेंद्र - के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है। वही मामले की जांच सीओ धोद सुरेश कुमार शर्मा कर रहे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment