पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का परिणाम घोषित : 12 - 13 सितंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा, भर्ती के लिए 3.76 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, देखे परिणाम

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह भर्ती परीक्षा 12 और 13 सितंबर आयोजित की गई थी । आंसर की 17 सितंबर को जारी की गई थी, जिन पर 23 सितंबर तक उम्मदीवारो से आपत्तियां ली गई थीं। इन आपत्तियों के निपटारे के बाद अब अंतिम परिणाम सार्वजनिक किया गया है। भर्ती के लिए 3.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

भर्ती के माध्यम से कुल 10,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 1,469 पद कॉन्स्टेबल दूरसंचार और ड्राइवर के लिए हैं, जबकि बाकी के 8,531 पद सामान्य कांस्टेबल, चालक और बैंड के लिए हैं। अब, इन 1,469 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा (PET) के लिए पांच गुना अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। कुल 7,395 उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं।

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप-तौल परीक्षा (PST) में भाग लेना होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, PET और PST का आयोजन 30 नवंबर से 7 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की छाती में 5 सेंटीमीटर का फुलाव अनिवार्य है। पुरुष कैंडिजेट की छाती का आकार 81 से 86 सेंटीमीटर के बीच होना जरूरी है। दौड़ परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी पूरी करनी होगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit