फोटो : फाइल फोटो
खेतड़ी , 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
खेतड़ी में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ । यह आयोजन भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया की ओर से किया गया। इस अवसर पर घुमरिया ने रामकृष्ण मिशन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी रहे , वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया ने की। समारोह की शुरुआत रामकृष्ण मिशन से हुई, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक रैली निकाली गई।
रैली मुख्य बाजार से होते हुए चुना चौक स्थित श्यामबाबा मंदिर पहुंची। यहां माथा टेकने के बाद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इसके बाद भोपालगढ़ स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में एक जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा कि मनोज घुमरिया के प्रयासों के कारण ही मध्य प्रदेश चुनाव में खेतड़ी में कांग्रेस पार्टी का अंतर कम हो सका। उन्होंने बताया कि आमतौर पर खेतड़ी में भाजपा आगे रहती थी।
घुमरिया ने कहा कि अगर आप किसी की कुछ देना चाहते हो या किसी की मदद करना चाहते हो तो उन्हें आप शिक्षा दीजिए । उन्होंने अपनी सफलता में भी माता शारदा की ही महत्वपूर्ण भूमिका बताई ।
समारोह में कांग्रेस प्रदेश सचिव दिनेश ओल्फा, विजयपाल भाटीवाल, जीतू, मक्खन सैनी, सुरेंद्र फौजी, संत कुमार, राकेश देवठिया, श्रीराम कुमावत, सुशील मीणा, बलबीर मीणा, बलराम, भूपेंद्र सोढ़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment