फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 16 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राज्य सरकार ने देर रात 22 आरएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सूची के मुताबित , 5 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, 4 एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग दी है।
सूची के मुताबित, तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस अधिकारी बनने वाले 13 अधिकारियों को भी नई जगह पोस्टिंग मिली है।
5 आरएएस अधिकारियों की सूची:-
चंचल वर्मा: अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी जयपुर से सचिव, जेडीए जोधपुर।
डॉ. पूजा सक्सेना: सचिव, यूआईटी पाली से एडीएम भीनमाल।
सुरेश कुमार हरसोलिया: एसडीओ मंडरायल से एसडीओ उज्जैन (भरतपुर)।
मुकेश चंद मीणा: एसडीओ कोटड़ा से सहायक आयुक्त उपनिवेशन, मोहनगढ़ जैसलमेर।
धारा: एसडीओ उच्चैन से सहायक कलेक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर)।
तहसीलदार सेवा से प्रमोशन के बाद इन 13 RAS को पोस्टिंग
लालाराम यादव: सहायक कलेक्टर, कठूमर।
मुकेश कुमार अग्रवाल: सहायक कलेक्टर, सांभर (जयपुर)।
दीपक सांखला: सहायक कलेक्टर, जहाजपुर (भीलवाड़ा)।
आशीष कुमार शर्मा आदित्य: सहायक कलेक्टर, शाहपुरा (जयपुर)।
शिवन्या गुप्ता: उपयुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण।
गंभीर सिंह: सहायक कलेक्टर, किशनगढ़बास (अलवर)।
भागीरथ सिंह: एसडीओ, सुहागपुरा (प्रतापगढ़)।
मदाराम: भूमि अवाप्ति अधिकारी, यूआईटी बालोतरा।
खुशबू शर्मा: संपदा प्रबंधक, हाउसिंग बोर्ड जयपुर।
प्रांजल कुमार: प्रोटोकॉल अधिकारी, जीएडी जयपुर।
प्रीति चौहान: ओएसडी, फार्मर्स रजिस्ट्री, राजस्व विभाग जयपुर।
सोनिका यादव: सहायक कलेक्टर, दौसा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment