राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल :142 ASP के तबादले, तीन अफसरों को नई महिला बटालियन का अतिरिक्त जिम्मा

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 16 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया। RPS की तबादला सूची जारी की गई है। लिस्ट में कई ऐसे भी अधिकारी हैं जिन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इससे पहले पुलिस विभाग के आला अधकारियों में बड़ा बदलाव किया गया था।

डीजी स्तर के सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। हाल ही में पुलिस इंस्पेक्टर्स का भी तबादला किया जा रहा है। प्रदेश को हाल ही में 700 से ज्यादा इंस्पेक्टर मिले हैं। आज जारी हुई पुलिस विभाग की तबादला सूची से पहले देर रात तहसीलदारों की लिस्ट भी जारी गई है। इनमें एपीओ और प्रमोटी अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तीन अफसरों को नवगठित महिला बटालियनों में डिप्टी कमाडेंट के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह अतिरिक्त कार्यभार उन्हें अगले आदेश तक संभालना होगा। जोधपुर में डिप्टी कमांडेंट प्रथम बटालियन आरएसी के राजीव कुमार परिहार को डिप्टी कमांडेंट अमृता देवी महिला बटालियन बाड़मेर की जिम्मेदारी भी दी गई है।

वहीं अजमेर में डिप्टी कमांडेंट हाडीरानी महिला बटालियन की प्रीति कांकाणी को डिप्टी कमांडेंट पदमिनी महिला बटालियन सीकर और जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडार पुलिस मुख्यालय) के यशपाल त्रिपाठी को डिप्टी कमांडेंट कालीबाई महिला बटालियन अलवर की कमान भी सौंपी गई है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit