आईएएस वी श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव : हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज ने 13 नवंबर को बता दिया था, 17 साल केंद्रीय डेपुटेशन पर रहे, सोमवार को चार्ज लेंगे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 16 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी वी ​श्रीनिवास को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया है। कार्मिक विभाग ने रविवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। श्रीनिवास सोमवार (17 नवंबर) को चार्ज लेंगे। श्रीनिवास पिछले सात साल से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे। उन्हें 14 नवंबर की शाम को ही केंद्रीय डेपुटेशन से राजस्थान के लिए रिलीव किया गया था।

Official letterhead from Rajasthan Government Finance Department dated 16-10-2025 addressed to all department heads. Announces special salary and allowance payment for December 2025 up to 10 December for eligible employees and pensioners. Lists categories including regular employees, contractual staff, and pensioners. Includes signatures from additional chief secretary and deputy secretary.

वे रिलीव होने से पहले केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक​ शिकायत, पेंशन्स और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव थे। वी श्रीनिवास सितंबर 2026 तक पद पर रहेंगे। नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद अब जल्द प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है।

प्रदेश में इस समय सुबोध अग्रवाल सबसे वरिष्ठ आइएएस हैं। सुबोध अग्रवाल अगले माह दिसंबर में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। वी श्रीनिवास आइएएस वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर है। अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद जनवरी में वे आइएएस की वरिष्ठता सूची में पहले नंबर पर होंगे।

खबर पर लगी मुहर :-

हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज ने उनकी नियुक्ति को लेकर दो पहले ही अपने पाठकों को जानकारी दे दी थी । अब कार्मिक विभाग के आड़ के बाद आपके नेटवर्क की खबर पर मुहर लग गई है । एक बार फिर साबित हो गया है कि आपका नेटवर्क पॉलिटीकल और प्रशासनिक खबरों मे पहले नंबर पर है

ऐसे लगी मुहर :-

वी श्रीनिवास ने गुरुवार को दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव कर दिया था। सीएम से मुलाकात के बाद उन्हें केंद्र से रिलीव करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से फाइल भेजी गई, जिसे तत्काल मंजूर करके अगले ही दिन उनकी सेवाएं राज्य सरकार को लौटाने की मंजूरी दे दी गई।

अगले वर्ष रिटायर होंगे:-

वी श्रीनिवास सितंबर 2026 में रिटायर होंगे। अगर उन्हें मुख्य सचिव बनाया जाता है तो केवल 10 महीने तक पद पर रहेंगे। सरकार के पास एक्सटेंशन का भी विकल्प है। केंद्र सरकार चाहे तो छह-छह महीने के दो एक्सटेंशन भी दे सकती है। पहले भी कई मुख्य सचिवों को एक्सटेंशन मिलते रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit