पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र : डॉ. गोविन्द सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, निर्वाचन आयोग से मामले में हस्तक्षेप की मांग की

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड, 16 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जिले में किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सवाल उठाए है हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कर पर सवाल उठाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है और पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग भी की है।

कांग्रेस नेता डॉ. गोविन्द सिंह के मुताबित, लहार विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ की लापरवाही से मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि 15 नवंबर 2025 तक अधिकांश बूथों पर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित ही नहीं किए गए। कांग्रेस के बीएलए और स्थानीय मतदाताओं ने इसकी शिकायतें उन्हें भेजी हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर बीएलओ ने मूल गणना पत्रक के बजाय केवल उसकी फोटोकॉपी ही वितरित कि है , जो निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार पर्याप्त नहीं मानी जाती। इसके अलावा पात्रता जांच के लिए आवश्यक वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

डॉ. सिंह ने आशंका जताई है कि इन अनियमितताओं के चलते पुनरीक्षण कार्य तय समय सीमा में पूरा नहीं हो पाएगा। इससे बड़ी संख्या में पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलत तरीके से भरे गणना पत्रकों की शिकायतें भी सामने आई हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमों के पालन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। जिससे किसी भी नागरिक का वोट देने का अधिकार प्रभावित न हो।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit