वीडियो न्यूज : नीमकाथाना में निकली रहस्यमयी तिजोरी : 125 साल पुरानी हवेली से खुदाई के दौरान हुई बरामद, पुलिस ने लिया कब्जे मे, देखने उमड़ी भीड़

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 16 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर गांव मंगलवार दोपहर उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गया, जब 125 साल पुरानी हवेली की खुदाई में अचानक लोहे की प्राचीन तिजोरी निकल आई। तिजोरी मिलने की खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद तरह-तरह की अफवाहें फैल रही है। कुछ ही मिनटों में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ग्रामीणों के अनुसार यह हवेली कभी मुसद्दीलाल तिवाड़ी की थी, जिनके परिजन अब उड़ीसा और दिल्ली में रहते हैं। वर्तमान में यह हवेली शक्ति सिंह ने खरीदी थी, जिन्होंने बाद में इसे गोविंद शर्मा, जले सिंह जाटवास और धर्मपाल सैनी को बेच दिया। इन्हीं नए मालिकों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान जमीन के भीतर दबी यह पुरानी तिजोरी सामने आई है ।

सूचना पर पाटन पुलिस भी मौके पर पहुंची और बिना देर किए  तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया और उसे सुरक्षित तरीके से पाटन थाने ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान हवेली मालिकों और पुराने तिवाड़ी परिवार, दोनों को सूचना भेज दी गई है। सभी की मौजूदगी में ही तिजोरी खोली जाएगी, तभी पता चलेगा कि इसमें खजाना है या इतिहास से जुड़ा कोई कीमती राज!

पाटन थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि तिजोरी को खोले जाने के बाद ही उसके अंदर मौजूद सामान का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हवेली के वर्तमान मालिकों और तिवाड़ी परिवार के सदस्यों को सूचना भेज दी गई है।

तिजोरी मिलने के बाद गांव में खजाने की चर्चाएं तेजऔर लोग इंतजार में हैं कि आखिर इस रहस्यमयी तिजोरी में छुपा क्या खजाना निकलने वाला है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit