खेतड़ी पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने एक शराब तस्कर किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी और अवैध शराब बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी, 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी पुलिस ने रविवार देर शाम अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और उसमें रखी अवैध शराब बरामद की।

थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गश्त के दौरान गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है।

अवैध देसी शराब मिली :-

सूचना पर पुलिस टीम चिरानी के पास पहुंची। वहां उन्होंने एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जबकि आगे नंबर लिखे हुए थे। ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हंसा उर्फ संदीप कुमार, निवासी चिरानी बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें अवैध देसी शराब भरी मिली।

संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध शराब और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर आरोपी हंसा उर्फ संदीप के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit