फोटो : फाइल फोटो
अलवर , 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव रूस में पढ़ाई कर रहे MBBS छात्र अजीत चौधरी का शव सोमवार को 28 दिन बाद पहुंचा । शव जव गाँव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। सुबह करीब 4:05 बजे फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे शव को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में करीब नौ बजे अलवर जिला अस्पताल लाया गया।
बता दें कि यहां मेडिकल बोर्ड ने दोबारा पोस्टमॉर्टम किया। इससे पहले रूस के ऊफा शहर में 14 नवंबर को ही पोस्टमॉर्टम हो चुका था। अजीत चौधरी बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का छात्र था।
अजीत 19 अक्टूबर को रूस के ऊफा शहर में लापता हो गया था। 6 नवंबर को उसका शव व्हाइट रिवर से लगते बांध में मिला था। 14 नवंबर को रूस में पोस्टमॉर्टम हुआ था। सोमवार को शव अलवर पहुंचा। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 28 दिन लग गए। अजीत की मां की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों के मुताबिक, 19 अक्टूबर को एक दोस्त के बुलाने पर वह हॉस्टल से निकला था, जिसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। बाद में नदी किनारे उसके कपड़े और जूते मिले। 18 दिन बाद 6 नवंबर को व्हाइट रिवर से सटे एक बांध में उसका शव मिला। परिवार का कहना है कि छात्र के कपड़े शरीर से अलग मिले, जिससे आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े होते हैं।
अजीत के चाचा भोम सिंह ने साफ कहा, उन्हें पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। आत्महत्या करने वाला कपड़े क्यों उतारेगा? जब हमारे नंबर यूनिवर्सिटी में दर्ज थे, तो लापता होने की सूचना किसी अन्य छात्र ने क्यों दी?
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment