वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में वकीलों की पैन डाउन हड़ताल : सरकार से की संभाग और जिला बहाल करने की मांग, बार अध्यक्ष ने बताया जिले की याचिका पर सुनवाई न होने का कारण

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर नीमकाथाना अभिभाषक संघ के वकीलों ने पैन डाउन हड़ताल रखी । वकीलों ने सरकार से सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग की ।

नीमकाथाना अभिभाषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि महीने की एक और 16 तारीख को अभिभाषक संघ पैन डाउन हड़ताल करता है । लेकिन एक बार 16 तारीख को रविवार होने के कारण आज सोमवार को पैन डाउन हड़ताल रखी गई है ।

याचिका पर सुनवाई में देर इसलिए :-

अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने बताया कि अभिभाषक संघ ने सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है । लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट में कोई भी चीफ जस्टिस ज्यादा समय नही रह रहा है । उन्होंने कहा कि जब भी सुनवाई होगी तो फैसला निश्चित रूप से हमारे पक्ष में आएगा ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit