वीडियो न्यूज़ : सिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र : नीमकाथाना की रविन्द्र विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना शहर के छावनी क्षेत्र में स्थित रविन्द्र विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को महामारी के दौरान बढ़ने वाले कैंसर के जोखिम, शुरुआती लक्षणों और आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि बदलती जीवनशैली, संक्रमण संबंधी जोखिम और स्वच्छता की अनदेखी कई प्रकार के कैंसर को बढ़ावा दे सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि किसी भी बीमारी के प्रारंभिक संकेतों को समझना और समय पर चिकित्सकीय सलाह लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शिविर में विशेष रूप से छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) पर जागरूकता सत्र रखा गया, जिसमें स्वास्थ्य टीम ने सेनेटरी पैड वितरित किए और सुरक्षित एवं स्वच्छ आदतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को नियमित स्वच्छता बनाए रखने तथा स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज न करने की सलाह दी गई।

विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला कदम बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का आयोजन जारी रहेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit