सांसद राहुल कस्वां के किसान एकता ट्रैक्टर मार्च को पुलिस ने रोका : 100 से अधिक ट्रैक्टर जब्त, 20 किसानों को हिरासत में लिया, सरकार ने वार्ता के लिए जयपुर प्रतिनिधिमंडल जाएगा

फोटो  : फाइल फोटो 

चुरू , 17 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

किसानों के बीमा क्लेम के अटके 500 करोड़ रुपए सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सांसद राहुल कस्वां की अगुवाई में जयपुर रवाना हुए ट्रैक्टर एकता मार्च को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने 100 से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त कर 15-20 किसानों को हिरासत में लिया।

मार्च रोकने के बाद सांसद राहुल कस्वां किसानों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। वे कलेक्टर को मौके पर बुलाकर बात करने पर अड़ गए। कलेक्टर के पहुंचने पर दो दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी। इसके बाद सांसद ने धरना खत्म कर दिया।

बता दे पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और पूर्व विधायक कमला कस्वां की मौजूदगी में एमपी निवास से शुरू हुआ यह कारवां शहर से निकलकर चूरू मुख्यालय की ओर बढ़ रहा था, लेकिन रतनपुरा के निकट पुलिस ने वाहनों से अवरोध लगाकर मार्च को रोक दिया।

मार्च रोके जाने पर किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए। कई लोग पुलिस वाहनों पर चढ़कर विरोध जताने लगे। दूसरी ओर सांसद, विधायक, कांग्रेस नेता, किसान और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। चूरू के पास दो होटलों में खड़े ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने रोका और करीब 15 20 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में दूधवाखारा ले जाया गया।

वार्ता के बाद धरना खत्म:-

सांसद राहुल कस्वां से कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव ने वार्ता की। इसमें सांसद राहुल कस्वां सहित 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल की जयपुर में मुख्यमंत्री से बातचीत कराने पर सहमति बनी। प्रतिनिधिमंडल में 21 किसान और 9 कांग्रेस जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल सीएम से 500 करोड़ के फसल बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ता करेगा। जयपुर में कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी अधिकारी, संबंधित मंत्री से भी बातचीत होगी। इसके साथ ही सांसद कस्वां ने धरना समाप्त कर दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit